Skip to content
Home » Latest Post » Cancer 2021

Cancer 2021

कर्क राशि 2021
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो |

वर्ष के आरंभ से ही आपकी राशि पर बृहस्पति की उच्चदृष्टि पड़ रही है साथ ही शनिदेव की भी दृष्टि पड़ रही है जिसके प्रभावस्वरूप किसी
न किसी तरह से पारिवारिक कलह अथवा मानसिक अशांति का सामना तो करना पड़ेगा किंतु परेशानियां आएंगी भी और स्वतः हल भी होती
जाएंगी | व्यापारियों के लिए समय अपेक्षाकृत अतिअनुकूल रहेगा, साझा व्यापार करने से बचें | बैंकों के कर्ज के लेनदेन के मामलों में बहुत
सावधानी बरतें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं | राशि के राजयोग कारक ग्रह मंगल अपनी ही राशि में कर्मभाव में
विद्यमान है इसलिए नौकरी करने वालों के लिए तो यह समय किसी वरदान से कम नहीं है | जबतक मंगल इस राशि में गोचर करेंगे कार्यक्षेत्र
में कोई परेशानी नहीं आएगी | इनकी दृष्टि संतान भाव पर भी पड़ रही है इसलिए हो सकता है संतान से संबंधित कुछ चिंता आपको अधिक
परेशान करें इसे ग्रह गोचर समझकर बढ़ने न दें | शीर्ष नेतृत्व से मधुर संबंध बनाए रखें | मंगल की दृष्टि चतुर्थभाव पर भी पड़ रही है जिसके
फलस्वरूप मकान-वाहन खरीदने का संकल्प तो पूर्ण होगा ही जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा | शिक्षा प्रतियोगिता में बैठने
वाले छात्रों के लिए भी समय अति अनुकूल रहेगा | 6 अप्रैल से 13 सितंबर के मध्य बृहस्पति के कुंभ राशि में गोचर करने के प्रभावस्वरूप
कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं | ऐसे में कार्यक्षेत्र में झगड़े विवाद से बचें और स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें |

शुभ अंक- 2, शुभ तारीखें- 2, 11, 20 और 29 |

शुभ दिन– सोमवार, बुधवार, रविवार |

शुभ रंग– सफेद, गुलाबी, हल्कापीला, लाल, केसरिया |

शुभ रत्न– मोती, मूंगा, पुखराज |

जब आप मुस्करा उठेंगे-
अप्रैल-मई के मध्य कार्यव्यापार के क्षेत्र में विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए भी आप सफलताओं के शिखर पर पहुंचेंगे | आपके अपने ही लोग
मिलती कामयाबी से ईर्ष्या भी करेंगे | इस अवधि के मध्य सामाजिक पद प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही नौकरी में पदोन्नति और वेतनमान में अप्रत्याशित
वृद्धि आपको मुस्कुराने पर विवश कर देगी |