तुला राशि 2021
रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते |
वर्ष के आरंभ से ही राशि के लिए राजयोगकारक शनि ‘शशक’ योग बनाकर आपकी सभी समस्याओं का निदान करके बैठे हुए हैं इसलिए यह वर्ष
आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है अतः कोई भी बड़ा निर्णय लेना चाह रहे हों तो विलंब ना करें | सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी |
नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग के साथ-साथ सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी | आपके द्वारा लिए गए निर्णय तथा किए
गए कार्यों की सराहना भी होगी | हो सकता है समाज अथवा सरकार द्वारा आपके लिए किसी बड़े सम्मान व पुरस्कार की घोषणा हो | राशि स्वामी
शुक्र धनभाव में गोचर कर रहे हैं उन पर मंगल की दृष्टि भी है जिसके परिणामस्वरूप आय के साधन तो बढ़ेंगे ही जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों
का निपटारा होगा | राहु का अशुभ गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए चिंता का कारण तो बनेगा ही कार्यक्षेत्र में भी आपके शत्रु नीचा दिखाने की कोशिश
में लगे रहेंगे यदयपि वै कामयाब नहीं होंगे फिर भी आप सतर्क रहें | 06 अप्रैल से 13 सितंबर के मध्य बृहस्पति कुंभ राशि में गोचर करेंगे जो
आपके मूल त्रिकोण की राशि है | इस अवधि के मध्य शिक्षा-प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्त होगी | संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी |
काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद | बड़े भाइयों से सहयोग मिलेगा |
शुभ अंक– 06, शुभ तारीखें- 6, 15, 24 |
शुभ दिन– शुक्रवार, शनिवार गुरुवार |
शुभ रंग– श्वेत, फिरोजी, गुलाबी, नीला, काला |
शुभ रत्न– नीलम, हीरा, मोती |
जब आप मुस्कुरा उठेंगे-
अप्रैल-मई के मध्य राशि स्वामी शुक्र का गोचर आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा | केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में
प्रतीक्षित पड़े हुए कार्यो का निपटारा होगा | आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है | इस अवधि में
सामाजिक प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि होगी जिसके प्रभावस्वरुप आप मुस्कुराने पर विवश हो जाएंगे |