मीन राशि 2021
दी, दू, थ, झ, यँ, दे, दो, चा, ची |
वर्ष पर्यंत शनिदेव लाभभाव में विद्यमान रहेंगे जो अति शुभफल कारक रहेंगे और सभी अरिष्टों का शमन भी करेंगे | कोई भी बड़े से बड़ा कार्य
व्याप्र्र आरंभ करना चाहें, नौकरी में परिवर्तन चाह रहे हों तो उसके लिए प्रयास करना सफल रहेगा | काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस
मिलने की उम्मीद | वर्ष के आरंभिक महीनों में ग्रह-गोचर इतना अनुकूल रहेगा कि सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटाना करवाने
में कामयाब रहेंगे | विद्यार्थी वर्ग के लिए तो यह वर्ष किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए चाहे सरकारी सर्विस में आवेदन करना हो अथवा
विदेशी कंपनियों में आवेदन करना हो सफलता की संभावना शत-प्रतिशत रहेगी | मकान वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण हो सकता है | पराक्रम भाव
में राहु आपको शत्रुमर्दी बनाएंगे | कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत | आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए
गए कार्यों की सराहना भी होगी और किसी बड़े सामाजिक पद अथवा पुरस्कार की प्राप्ति भी हो सकती है | ग्रह गोचर का उग्रप्रभाव आप में जिद्द
एवं आवेश की वृद्धि करा सकता है जिसके परिणाम स्वरूप परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है इसे ग्रहों का प्रभाव
समझकर बढ़ने ना दें | 6 अप्रैल से 13सितंबर तक के मध्य गुरु कुंभ राशि में गोचर करेंगे फलस्वरुप आपको अत्यधिक भागदौड़ और व्यर्थ व्यय
का सामना करना पड़ेगा इस अवधि के मध्य अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें | किसी भी तरह के बड़े व्यापारिक मामलों में लेन-देन के
प्रति सावधानी बरतें लिखापढ़ी में पीछे न रहें |
शुभ अंक– 3, शुभ तारीखें- 3,12, 21,और 30 |
शुभ दिन– बृहस्पतिवार, रविवार, मंगलवार |
शुभ रंग– पीला, लाल, केसरिया, श्वेत, गुलाबी |
शुभ रत्न- पुखराज, मूंगा, मोती |
जब आप मुस्कुरा उठेंगे-
नवंबर-दिसंबर के मध्य ग्रह-गोचर में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन आपके लिए अति शुभ फलदाई रहेंगे | सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध
होंगी प्रतीक्षित पड़े हुए कार्यों का भी निपटारा होगा | समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी जो आपको मुस्कुराने के लिए विवश कर देगी |